In-laws से तंग आकर नौजवान ने उठाया खौफनाक कदम - Trends Topic

In-laws से तंग आकर नौजवान ने उठाया खौफनाक कदम

In Laws

राजपुरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां युवक ने In-laws और पत्नी से दुखी होकर गंदा खेड़ी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. अहम बात यह है कि इस युवक ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था| मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा के नजदीक गांव सील के रहने वाले युवक बचितर सिंह की शादी करीब डेढ़ साल पहले राजपुरा के नजदीक गांव राव माजरा की रहने वाली तरनजीत कौर से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह रचाया था.

युवक के पिता हरदेव सिंह ने बताया कि उनके बेटे की शादी करीब डेढ़ साल पहले तरनजीत कौर से हुई थी. इसके बाद उसके बेटे को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. कई बार काम पर जाते समय बेटे को रोका जाता था और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। मानसिक रूप से परेशान।

इसके बाद बचितर सिंह ने गंडियां खेड़ी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में युवक ने लड़की के परिवार पर प्रताड़ित करने के तमाम आरोप लगाए हैं।

उन्होंने लिखा कि वर्तमान में कानून भी लड़कियों की बात सुनता है। इसके चलते उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। उधर, गांड्या खेड़ी थाना प्रभारी साहब सिंह ने बताया कि उन्हें युवक के आत्महत्या की सूचना मिली है. इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *