Majri: नजदीकी गांव सहोड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी मोहाली के अध्यक्ष और रणजीत सिंह जीती पडयाला की बेटी जसलीन कौर के नेतृत्व में गांव की सभी महिलाओं द्वारा नगर परिषद कुराली की ओर से यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विशेष मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरशरण कौर रंधावा ने सभी महिलाओं को उनके त्योहार के महत्व के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम सभी को पंजाबियों के सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए। जिससे पंजाबी संस्कृति से जुड़ने के साथ-साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। इस मौके पर महिला जिला मोहाली स्वर्णजीत कौर ने भी सभी महिलाओं को त्योहार की बधाई दी। इस अवसर पर जसकीरत रतिया और अर्शप्रीत कौर रतिया ने कहा कि हमें अपनी विरासत और संस्कृति को याद रखना चाहिए क्योंकि ये त्योहार आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंची गांव की छोटी-छोटी लड़कियों व महिलाओं द्वारा गिद्दा व भांगड़ा डाला गया। इस अवसर पर विशेष मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे श्रीमती रंधावा एवं श्रीमती स्वर्णजीत कौर को अर्शप्रीत कौर रतिया द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सुरिंदर सिंह, जसप्रीत कौर जस्सी, प्रभजोत कौर लाडी, मनजोत कौर, मनदीप कौर, किरण, जसवीर कौर, राजविंदर कौर आदि महिलाएं मौजूद थीं।