Panipat: 125 मीटर लंबा पाइप 40 फीट नीचे गिरा, 4 वाहन क्षतिग्रस्त , 2 लोग घायल - Trends Topic

Panipat: 125 मीटर लंबा पाइप 40 फीट नीचे गिरा, 4 वाहन क्षतिग्रस्त , 2 लोग घायल

Panipat

नेशनल हाईवे की Panipat-दिल्ली लेन पर शहर में सोमवार दोपहर 2:30 बजे संजय चौक पर बड़ा हादसा हो गया। पानी की निकासी के लिए फ्लाईओवर में क्लैंप के सहारे लगी 16 साल पुरानी पाइपलाइन का 125 मी. टुकड़ा 40 फीट नीचे दो कारों, एक फोर व्हीलर व बाइक पर गिर गया। पाइप में गाद भरी थी, जिसे एलएंडटी ने कई साल से साफ नहीं कराया था।

दरअसल, संजय चौक पर गोहाना निवासी कार सवार कृष्ण पर पाइप गिर गया। कार के आगे चल रहे कैराना निवासी बाइक सवार पेंटर नौशाद पर भी पाइप गिरा। नौशाद के बाएं पैर की एक अंगुली कट गई। कृष्ण के सिर में भी चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधायक प्रमोद विज, एडीसी डॉ. पंकज, एसडीएम मनदीप समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।

एडीसी ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। 3.5 किमी. क्षेत्र में पुल में लगी पाइप लाइन की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, एलएंडटी के प्रोजेक्ट हेड कर्नल ज्ञानप्रकाश ने कहा कि 6 महीने में सुरक्षा की समीक्षा की जाती है। हादसे की जांच कराई जाएगी। बता दें कि फ्लाईओवर के ऊपर से रोज करीब 1 लाख और नीचे से करीब 30 हजार वाहन गुजरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *