लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023-24 बेटियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए करने होंगे ये जरुरी काम अन्यथा नहीं आ पाएँगे छात्रव्रत्ति के पैसे
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023-24
जैसा की आपको पता है मध्यप्रदेश में महिलाओं और पढ़ने लिखने वाली बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं इसी क्रम में पढने लिखने वाली बेटियों के लिए संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना में एक नया अपडेट आया है जो बालिकाओं के लिए अतिआवश्यक है
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023-24 क्या है अपडेट
लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पढ़ने वाली बालिकाओं को कक्षा 6 से लेकर 12 तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जो की कक्षा 6 में प्रवेश होने पर 2000 रु. , कक्षा 9 में प्रवेश पर 4000 रु. , कक्षा और कक्षा 11 और 12 में क्रमशः 6000 रु. छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं
ये भी पढ़ें:- Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023: मुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना में ऐसे करें आवेदन
प्रतिवर्ष निचली कक्षा से इन कक्षाओं में आने पर विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु बेटियों को छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक जानकारी दी जाती है जिससे छात्रवृत्ति के पैसे बेटियों के खाते में पहुंचाए जा सकें
इसी क्रम में संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में आदेश पारित किया गया है जिसके अनुसार 2023-24 के छात्रवृत्ति वितरण हेतु लाड़ली लक्ष्मी योजना पोर्टल पर बालिकाओं की e-KYC कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं जिससे छात्रवृत्ति प्रदान करने में कोई समस्या ना हो
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के आदेश अनुसार “ शैक्षणिक सत्र 2023-24 से योजना अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों का भुगतान हितग्राहियों के आधार नंबर से लिंक बैंक खतों में आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम (APBS) के माध्यम से किया जाना है
पोर्टल पर दर्ज बलोकाओं की जानकारी अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5, 8, 10 और 11 में अध्यनरत बालिकाएँ सत्र 2023-24 में क्रमशः कक्षा 6, 9, 11, एवं 12 की छात्रवृत्ति हेतु पात्र होंगी
अत: इन बालिकाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए प्राथमिकता के आधार पर इन बालिकाओं के आधार आधार पंजीयन, समग्र पोर्टल पर e-KYC, बैंक खाते खुलवाकर उनमें आधार सीडिंग तथा बैंक खाते को DBT इनेबल बनाए जाने हेतु आदेश जारी किए गए हैं
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023-24 सम्बंधित किसी भी जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें click here
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023-24 क्या करना होगा
उक्त आदेशानुसार सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 9, 11 और 12 में प्रवेश लेने वाली क्षात्राओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु निम्न कार्य करने होंगे
- बालिकाओं को अपना आधार पंजीयन कराना होगा
- समग्र पोर्टल पर e-KYC पूर्ण कराना होगा
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु बैंक खाता खुलवाना होगा
- बैंक खाते में आधार सीडिंग करवाना होगा
- बैंक खाते में DBT चालु करवाना होगा