लाडली बहना योजना 2023 क्या है, कैसे करें आवेदन और आवेदन के लिए पात्रता क्या है

लाडली बहना योजना 2023, क्यों हो रही है आवेदन में परेशानी, खाते में कब आएँगे पैसे, कहाँ होगा आवेदन, किसको मिलेगा योजना का लाभ, कौन कौन होगा अपात्र, लाडली बहना योजना के उद्देश्य, कियान्वयन, एव लाडली बहना योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?

 मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय श्री शिवराज चौहान ने दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना ’’ लागू किये जाने की घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए महिलाओं को दिए जाएँगे। लाडली बहना योजना का उद्देश्य है की प्रदेश की महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है 28 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना योजना की औपचारिक घोषणा की गई थी तथा

लाडली बहना योजना के उद्देश्य क्या हैं?

इसका विभागीय रूप से सञ्चालन 5 अप्रैल 2023 से शुरू किया गया है और मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस योजना के उद्देश्य के बारे में कहा गया है की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है 

योजना लाडली बहना योजना
योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन
क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग
योजना लागु वर्ष 2023
पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/
ladli bahna yojna
ladli bahna yojna

लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन किस विभाग द्वारा होगा?

लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा चूँकि यह योजना महिलाओं के उत्थान के लिए लागु की गई है इसीलिए इस योजना का सञ्चालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा होगा जिससे महिलाओं को योजना का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी ना हो यदि योजना से सम्बन्धित किसी भी तरह की परेशानी आवेदिका को हो तो वे महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर अपनी परेशानी कह सकती हैं 

लाडली बहना योजना पात्रता

लाडली बहना योजना में योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता के कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं इन्हीं मापदंड के अनुसार यह निर्धारित किया जाएगा की इस योजना का लाभ किस-किस को मिलेगा 

योजना में पात्रता के लिए निम्नलिखित मापदंड निर्धारित किये गए हैं:-

योजना अंतर्गत उम्र की सीमा क्या होगी ?

लाडली बहना योजना के बारे में स्पष्ट रूप से कहा गया है की वे महिलाएँ जो विवाहित हो और 1 जनवरी 1963 से लेकर 1 जनवरी 2000 के बीच में जन्मी हों ऐसी सभी महिलाएँ इस योजना के लिए पात्रता रखती हैं इनमे विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सामिल होंगी 

योजना अंतर्गत परिवार की आय की सीमा कितनी होना चाहिए?

इस मापदंड के अनुसार लाडली बहना योजना में ऐसी महिलाएँ अपात्र होंगी जिनकी या जिनके परिवार की सम्मलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख या 2.5 लाख से अधिक होगी इसके अलावा परिवार में कोई आयकर दाता है तो भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, योजना लागु करने का तात्पर्य यह है की योजना से मुख्य रूप से ऐसी महिलाओं को लाभ मिले जो मुख्यत: निम्न और मध्यम वर्ग की हों जिनको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है 

क्या योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित होना आवश्यक है?

लाडली बहना योजना का लाभ केवल विवाहित,विधवा,परित्याक्ता या तलाकशुदा महिलाओं को मिलेगा, अविवाहित महिलाओं को इस योजना के लिए अपात्र माना जाएगा 

क्या लाडली बहना योजना में नौकरीपेशा महिलाएँ भी पात्र होंगी?

यदि आवेदिका या आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्‍डल/स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हों अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो ऐसी महिलाएँ अपात्र होगी, लेकिन मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्‍यम से कार्यरत कर्मचारी लाडली बहना योजना  के लिए अपात्र नहीं होंगी। 

अत: इससे यह भी स्पष्ट होता है की आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता जो की मानसेवी योजना अंतर्गत कार्य करती हैं इन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा तथा 

क्या वृद्ध पेंशन या विधवा पेंशन अदि का लाभ लेने वाली महिलाएँ इस योजना की पात्र होंगी?

यदि किसी महिला को सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन प्राप्त हो रही है तो ऐसी महिलाओं को 1 हजार में बची हुई शेष राशी का लाभ मिलेगा उदाहरण के लिए किसी महिला को वृध्दा पेंशन के 600 रु. मिलतें हैं तो 600+400 =1000 रु. का भुगतान किया जाएगा 

क्या जनप्रतिनिधियों को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा?

ग्राम पंचायत पंच और सरपंच को छोड़कर किसी महिला के परिवार से कोई सदस्य या महिला स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि है तो ऐसी महिलाएँ योजन का लाभ नहीं ले पाएँगी 

लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए कौन कौन से प्रमाणपत्र लगेंगे?

लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी केवल आवेदिका द्वारा आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र में स्वघोषणा करने से आवेदन किया जा सकता है 

लाडली बहना योजना का आवेदन फार्म (पत्रक) कहाँ मिलेगा?

आवेदन हेतु फार्म (पत्रक) ग्राम पंचायत कार्यालय, वार्ड कार्यालय, योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में अथवा आंगनवाडी केन्‍द्र से नि:शुल्‍क प्राप्‍त किया जा सकता है।

लाडली बहना योजना के फार्म कहाँ और कैसे भरे जाएँगे?

लाडली बहना योजना के फार्म  ग्राम/वार्ड में कैम्प आयोजित करके भरे जाएँगे आवेदिका को आवेदन हेतु प्राप्त पत्रक को भरकर आयोजित कैम्प में लाना होगा जहाँ आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि की जाएगी 

लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?

लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए परिवार समग्र आईडी, सदस्य समग्र आई डी, आधार कार्ड, बैंक खाता जिसमें आधार लिंक हो और खाते में डी बी टी ऑन हो इसके अलावा एक एक्टिव मोबाइल नंबर जिसमें आवेदन करते समय OTP प्राप्त होगा इन सभी की आवश्यकता होगी 

परिवार की कितनी महिलाएँ आवेदन के लिए पात्र होंगी?

परिवार से तात्पर्य है पति पत्नी और उनके आश्रय में पल रहे बच्चे, संयुक्त परिवार नहीं इसका अर्थ है की यदि आप संयुक्त परिवार में भी रहते हैं तो पति पत्नी और बच्चों की अलग समग्र आई डी बनवाकर लाडली बहना योजना  में आवेदन किया जा सकता है 

संयुक्त बैंक खाता होने पर लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है

लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदिका का स्वयं का एक बैंक खाता होना आवश्यक है संयुक्त खाता होने पर लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता 

क्या आवेदिका के समग्र आई डी में ई KYC होना अनिवार्य है?

लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आवेदिका के समग्र आई डी में ई KYC होना अनिवार्य है उक्त जानकारी लाडली बहना योजना  की पात्रता से सम्बंधित थी अब आपको योजना में आवेदन भरने के लिए लगने वाली जरुरी जानकारियों के बारे में पता होना जरुरी है 

  1. समग्र ई KYC क्या है और कैसे करवाएँ?

लाडली बहना योजना में आवेदन पूर्ण करने के लिए आवेदिका की समग्र सदस्य आई डी में ई KYC होना आवश्यक है समग्र ई KYC करने के लिए आप समग्र पोर्टल में जाकर आधार के माध्यम से ऑनलाइन ई KYC कर सकते हैं 

  1. समग्र में नाम, पता, जन्म तारीख़ गलत होने पर क्या करें?

जब आप समग्र में आधार ई KYC करेंगे और यदि आपके समग्र और आधार में नाम, पता और जन्म तारीख़ से सम्बंधित जानकारी मैच नहीं होगी तो ई KYC करने के दौरान आपसे “ओवर राईट” करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपने आधार की जानकारी अपने समग्र आई डी में कोपी कर सकते हैं ओवर राईट का ऑप्शन ओके करने के बाद जो जानकारी आपके आधार में होगी वाही जानकारी आपके समग्र आई डी में अपडेट हो जाएगी 

क्या आवेदिका के बैंक खाते से आधार लिंक होना अनिवार्य है?

आवेदन भरने और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका का स्वयं का एक बैंक खाता होना आवशयक है इसके अलावा बैंक खाता आधार से लिंक होना भी आवश्यक है और बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) को ऑन करवाना भी आवश्यक है 

  1. बैंक खाते में आधार लिंक और DBT ऑन कैसे करवाएँ?

लाडली बहना योजना में आवेदन करने और योजना की राशि प्राप्त करने के लिए  आवेदिका के बैंक खाते में आधार लिंक और DBT ऑन होना आवश्यक है बैंक खाते में आधार लिंक और DBT ऑन करवाने के लिए अपने बैंक की शाखा में जाना होगा और खाते से आधार लिंक और DBT ऑन करने के लिए बैंक में आवेदन देना होगा, बैंक द्वारा आपके खाते में आधार लिंक और DBT ऑन कर दिया जाएगा 

  1. बैंक खाते में आधर लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं इसकी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते हैं इसके लिए पूर्व में एक विस्तृत लेख लिखा गया है (bank account aadhar link status) यहाँ क्लिक्क करके आप विस्तृत लेख पढ़ सकते हैं 

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

विभाग द्वारा आयोजित कैम्प में जाकर आवेदिका अपना आवेदन ऑनलाइन करवा सकती हैं आवेदन पूर्ण होने के पश्चात् आपको पावती डी जाएगी जिसमें आपका आवेदन क्रमांक अंकित होगा तथा आपके मोबाइल नम्बर पर भी एस एम एस द्वारा आवेदन नंबर की जानकारी सेंड कर दी जाएगी 

लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको cmladlibahna.mp.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको “आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना आवेदन क्रमांक या समग्र आई डी अंकित करना है और केप्चा अंकित करके OTP भेजें के ऑप्शन में क्लिक करना है आपके जिस मोबाइल नंबर से आवेदन भरवाया था उसमें एक OTP प्राप्त होगा OTP अंकित करके “खोजें” के ऑप्शन में क्लिक कर देना है आपको आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगी 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न

  • आवेदन भरने की आखरी तारीख़ क्या है?:- लाडली बहना योजना के आवेदन 30 अप्रैल 2023 तक भरे जाएँगे आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर 1 मई को ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदनों की अनंतिम सूची जारी की जाएगी तथा शासन द्वारा जारी की गई सूची में आवेदिका अपना आवेदन देख सकती है इसके अलावा किसी कारण से आपत्ति 1 मई से 15 मई के बीच की जा सकती है 
  • आपत्तियों का निराकरण कब तक कर दिया जाएगा?:- यदि किसी ने आवेदन के विरुद्ध आपत्ति की है तो इसका निराकरण विभाग द्वारा 16 मई से 30 मई के बीच कर दिया जाएगा 
  • लाडली बहना योजना के पैसे कब आएँगे?:- 10 जून 2023 से सभी पात्र महिलाओं के खाते में DBT के माध्यम से पैसे जमा किए जाएँगे एवं प्रत्येक माह की 10 तारीख़ को सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रु. की राशी जमा की जाएगी 
  • लाडली बहना योजना द्वारा प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते हैं?:- लाडली बहना योजना की प्राप्त राशी की स्थिति देखने के लिए आप बिंदु क्र. 15 में बताई गई विधि अनुसार देख सकते हैं 

इस तरह प्रदेश की सभी पात्र विहित महिलाएँ लाडली बहना योजना  का आवेदन कर सकती हैं और योजना का लाभ ले सकती हैं 

conclusion

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से सम्बंधित इस पोस्ट में हमने सभी प्रकार की जानकारी दी है जैसे कौन योजना में लाभ लेने के लिए पात्र होगा कौन अपात्र होगा, क्या क्या मापदंड होंगे, योजना से सम्बंधित मुख्य तारीखें आदि जानकारी दी गई हो आशा है यहाँ दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी जानकारी पसंद आई हो तो कमेन्ट करके जरुर बताएँ और हमारा उत्साहवर्धन करें धन्यवाद

FAQ

Q. लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन किस विभाग द्वारा किया जाएगा ?

Ans. लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन/सञ्चालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा

Q. लाडली बहना योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख़ क्या है ?

Ans. लाडली बहना योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 30 अप्रैल 2023 तक हाउ

Q. बैंक से आधार लिंक ना होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा ?

Ans. DBT प्रणाली के अंतर्गत अब सभी शासकीय योजना का लाभ सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है यदि खाता आधार से लिंक नहीं और खाते में DBT ऑन नहीं हैं तो खाते में योजना की राशी आना संभव नहीं है

Q. क्या हितग्राही स्वयं समग्र ई KYC कर सकती हैं ?

Ans. हाँ हितग्राही समग्र पोर्टल में जाकर अपना ई KYC खुद कर सकती है

Q. क्या लाडली बहना योजना में भरे गए आवेदन को चेक किया जा सकता है ?

Ans. लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं

ये भी पढ़ें:- बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करें

8 thoughts on “लाडली बहना योजना 2023 क्या है, कैसे करें आवेदन और आवेदन के लिए पात्रता क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version