रिंकू सिंग ipl 2023 | Best Player in IPL 2023 | रिंकू सिंग 5 सिक्स - Trends Topic

रिंकू सिंग ipl 2023 | Best Player in IPL 2023 | रिंकू सिंग 5 सिक्स

इस लड़के ने 1

रिंकू सिंग ipl 2023, rinku sing sixers, Who hit 5 sixes in an over in IPL 2023, rinku sing ipl 2023 score, rinku sing net worth

रिंकू सिंग ipl 2023

आप सभी ने रिंकू सिंग के 5 छक्के वाला मैच तो जरूर देखा होगा पर क्या आप जानते हैं IPL 2023 में रिंकू सिंग ने 5 छक्के लगातार जड़ने का कारनामा कैसे कर दिया और अगर आपको नहीं पता तो आपको जरूर जानना चाहिए 

     ये वाही मैच है जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स को गुजरात टाईटन्स से मैच जीतने के लिए 5 बोल में 28 रनों की आवश्यकता थी और स्ट्राइक में रिंकू सिंग थे

ipl 2023 rinku sing
रिंकू सिंग

   कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच जीतने की उम्मीद न के बराबर थी क्योंकि IPL इतिहास में कभी ऐसा स्कोर नहीं बन पाया है लेकिन रिंकू ने आखरी ओवर की 5 बोल पे लगातार 5 छक्के लगाकर 28 रनों का टार्गेट पूरा कर लिया और सभी आश्चर्य से देखते रह गए और देखते ही देखते रिंकू ने IPL 2023 में नया इतिहास रच दिया 

रिंकू सिंग का जीवन परिचय:- 

रिंकू सिंग का पूरा नाम रिंकू खानचंद सिंह क्षत्रिय है, रिंकू सिंग का जन्म 12 अक्टूबर 1997 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में हुआ था, रिंकू सिंग बहुत गरीब परिवार से आते हैं रिंकू का बचपन गरीबी और आभाव में बीता है रिंकू सिंग के पिता एलपीजी गैस सिलेन्डर की सप्लाई करते थे और इसी से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे 

रिंकू सिंग का परिवार:-

रिंकू सिंग की माता का नाम बीना देवी है जो की एक गृहणी हैं, और रिंकू सिंग पाँच भाई बहन होते हैं जिनमे रिंकू तीसरे नम्बर के हैं और क्रिकेट खेलने में सिर्फ रिंकू सिंग की रूचि है

रिंकू सिंग की क्रिकेट में एंट्री कैसे हुई:-

रिंकू सिंग का बचपन से ही क्रिकेट की और रुझान हो गया था और धीरे धीरे वे क्रिकेट में परिपक्व होते गए और उनके खेल को और गहरा करने में उनके कोच जो की सुरेश शर्मा, जीशान, मसूद-उज-जफर अमीनी, मंसूर अहमद का बहुत बड़ा हाथ है और उनकी मदद से की उनका खेल और बेहतर होता चला गया

  रिंकू सिंग 18 वर्ष की उम्र से ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने लगे और इसमें उनके सभी कोच का योगदान भरपूर मिला लेकिन एक तरफ़ गरीबी के चलते उनकी पढ़ाई छूट गई और वे 9वी तक ही पढ़ पाए लेकिन रिंकू ने क्रिकेट को अपना लक्ष्य बना लिया और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे 

रिंकू सिंग IPL में कब और कैसे आए :- (रिंकू सिंग IPL 2023)

 रिंकू सिंग बाएँ हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से गेंदबाजी करते हैं उत्तर प्रदेश के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले रिंकू सिंग सबसे पहले 2017 में किंग्स 11 पंजाब के द्वारा 10 लाख रु में खरीदे गए थे इसके बाद अगले वर्ष यानि 2018 में इन्हें मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीद लिया और तब से लेकर अब तक ये कोलकाता के लिए खेल रहे हैं 

rinku sing net worth:-

Name:Rinku Singh
net worth:Rs. 49 Crore
Monthly Income:Rs. 0.5 Crore
Date of Birth:October 12, 1997
Age:25 Yrs
रिंकू सिंग

रिंकू सिंग पिछले कई सालों से क्रिकेट खेलते रहे हैं उनकी सालाना फीस और अन्य सोर्सेस को मिलाकर कुल सम्पति लगभग 49 करोड़ बताई जाती है इनकी मंथली इनकम लगभग 50 लाख आंकी गई है

रिंकू सिंग ipl 2023
रिंकू सिंग ipl 2023

 इस वर्ष यानि IPL 2023 के संस्करण में रिंकू सिंग ने जबरदस्त क्रिकेट का प्रदर्शन किया 9 अप्रैल दिन रविवार को KNR Vs GT के मध्य मैच था जिसमें गुजरात की टीम ने कोलकाता की टीम को लक्ष्य दिया जिसमें अंतिम ओवर की अंतिम 5 बोल थी और जीतने के लिए 28 रनों की आवश्यकता थी रिंकू सिंग मैं स्ट्राइक में थे और गुजरात की ओर से यश दयाल बोलिंग कर रहे थे रिंकू सिंग ने लगातार एक के बाद एक 5 सिक्स्सर लगा दिए और और IPL जगत में तहलका मचा दिया 

    बहुत ही विपरीत परिस्थियों से इस मुकाम तक पहुँचने वाले रिंकू सिंग ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर IPL जगत में इतिहास रच दिया आज रिंकू सिंग का नाम हर क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर है और युवा वर्ग इनको अपनी प्रेरणा के श्रोत के रूप में देखने लगा है 

गरीब बच्चों के लिए बना रहे हैं हॉस्टल

रिंकू सिंह खेल को समर्पित हैं और खेल कुछ वापस देना चाहते हैं, अलीगढ़ में मैदान के पास ही एक छोटा सा हॉस्टल बनवा रहे हैं। उन्होंने अलीगढ़ में ही क्रिकेट की शिक्षा ली। इस हॉस्टल में गरीब और वंचित वर्ग के कम से कम 15 बच्चों को रहने की सुविधा रहेगी, जहां वे क्रिकेट कोच अमीनी के मार्गदर्शन में अपने खेल को और बेहतर बना पाएँगे।

रिंकू ने कहा, ‘मैं एक हॉस्टल बनवा रहा हूं और इसके करीब क्रिकेट मैदान है इसलिए बच्चों के लिए आसानी होगी। मेरे बड़े भाई की तरह के एक व्यक्ति ने मुझे कहा कि इन बच्चों के लिए कुछ योजना बनाते हैं। हॉस्टल बनाते है, उन्होंने आधी धनराशि दी और मैंने दूसरा हिस्सा देने का फैसला किया।’

FAQ

Q. रिंकू सिंग कहाँ के रहने वाले हैं ?

Ans. रिंकू सिंग अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं

Q. क्या रिंकू सिंग के परिवार से कोई और भी क्रिकेट में है ?

Ans. रिंकू सिंग के अलावा उनके परिवार से किसी को क्रिकेट में कोई रूचि नहीं है

Q. क्या रिंकू सिंग का चयन indian टीम में हो सकता है ?

Ans. कह नहीं सकते क्योंकि इससे सम्बंधित कोई जानकारी हमारे पास नहीं है

Q. रिंकू सिंग IPL 2023 में कौन सी टीम से खेल रहे हैं ?

Ans. रिंकू सिंग IPL 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स से खेल रहे हैं

ये भी पढ़ें:- ipl 2023 ऑरेंज कैप किसके पास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *