भारत का 1 रुपया वियतनाम में हो जाता है 286 डाँग, घूमने के लिए करें प्लान

अगर आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहें हैं तो वियतनाम जाएँ खूबसूरत भी है और खर्चा भी कम लगता है 

वियतनाम क्यों है घूमने के लिए पहली पसंद 

वियतनाम (Vietnam) साउथ एसिया का एक सुंदर देश है ये अपने टूरिस्ट स्पॉट के लिए जाना जाता है साथ ही यहाँ का खाना लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं यहाँ जायदातर अवादी बौद्ध लोगों की है 

Vietnam विदेश यात्रा के लिए खूबसूरत भी है और माध्यम वर्गीय भारतीय लोगों के लिए यह पहली पसंद है, Vietnam जाने के लिए खर्चा भी कम लगता है और यह देश बहुत खबसूरत और समुद्री किनारों के घिरा हुआ है 

खूबसूरत बीच यहाँ के मुख्य पर्यटक स्थल में आते हैं Vietnam में बहुत सारे बीच पॉइंट हैं जहाँ लोग छुट्टियों मनाने और हनीमून आदि के जाते हैं 

Vietnam image credit tv9 bharatvarsh

ये भी पढ़ें:- 2023 की 4 Best Crime Thriller Indian Web Series अगर नहीं देखी तो जरुर देखना

वियतनाम की राजधानी

वियतनाम की राजधानी हनोई (Hanoi) है ये दक्षिण पूर्व एशिया में इंडोचाइना प्रायद्वीप के पूर्वी किनारे पर स्थित एक देश है, इसके पड़ोसी देश हैं चीन, लाओस और कंबोडिया 

वियतनाम करेंसी इन इंडिया

आपको जानकर खुशी होगी की वर्तमान में वियतनाम में भारत का 1 रुपया 286 वियतनामी डाँग के बराबर होते हैं मतलब अगर आप भारत से 50 हजार रु. लेकर जाते हैं तो मजे से Vietnam घूम कर आ सकते हैं  

वियतनाम जाने का खर्चा

भारत से वियतनाम जाने के लिए एक व्यक्ति के लिए हवाईजहाज की टिकट की कीमत लगभग 10 हजार रु. से 18 हजार रु. तक है, और सिंगल एंट्री टूरिस्ट वीज़ा शुल्क (30 दिनों की वैधता के साथ) लगभग 2600 रु. से  3000 रु. तक हो सकती है

वैसे तो Vietnam में भारत की करेंसी की कीमत ज्यादा है लेकिन Vietnam में महंगाई बहुत ज्यादा है रहने और खाने पीने में आपको अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ सकता है  

वियतनाम जाने के खर्चे के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें click here

Vietnam

भारत से वियतनाम की दूरी 

बाई रोड भारत से वियतनाम की दूरी 5269 किलोमीटर है अगर आप बाई रोड भारत से Vietnam जाना चाहें तो आपको NH 27 से जाना होगा और आपको वाहन पहुँचने में लगभग 100 घंटे यानि लगभग आपको 5 दिन लग जाएँगे 

वियतनाम घूमने के फायदे 

  • यदि आप माध्यम वर्गीय परिवार से हैं और Vietnam घूमने जाना चाहते हैं तो लगभग 50 हजार से 1 लाख रु. के खर्च में आप घूमकर आ सकते हैं 
  • सुरक्षा की दृष्टि से घूमने के लिए Vietnam जाना काफी बेहतर है वाहन सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है 
  • Vietnam जाने के लिए अवागमन के लिए एरोप्लेन का साधन है भारत के लगभग हर बड़े शहर से वहाँ के लिए यात्रा प्लेन उपलब्ध होते हैं 
  • घूमने के लिए मनोरम जगह है सुनदर समुद्र का किनारा, चुना पत्थर की गुफाएँ आदि आपके मन को मोह लेती हैं 
  • Vietnam का खाना काफी फेमस है स्वादिष्ट खाना वहाँ की मुख्य पहचान है  

FAQ

Q. Vietnam घूमने में कितना खर्च आता है?

Ans. Vietnam घूमने के लिए लगभग 50 हजार से 1 लाख रु. तक का खर्चा आता है

Q. Vietnam जाने के लिए क्या करना होगा?

Ans. Vietnam जाने के लिए आपको पासपोर्ट और पर्यटक वीजा की आवश्यकता होगी

Q. दुनिया का सबसे सस्ता देश कौन सा है?

Ans. घूमने फिरने के लिए Vietnam दुनिया का सबसे सस्ता देश है

Q. क्या Vietnam सस्ता है?

Ans. जी हाँ दक्षिण पूर्व एसिया की सबसे सस्ती जगह है Vietnam

Q. क्या Vietnam में होटल महंगे हैं?

Ans जी हाँ Vietnam एक टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से यहाँ के होटल महंगे होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version